लखनऊ: यूपी फिल्म विकास परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उनका फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के तौर पर स्वागत अभिनंदन हुआ। इस मौके पर मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के तौर पर प्रदेश में फिल्म की संभावनाओं और प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रदेश में ही काम उपलब्ध कराए जाने को खुद के लिए चुनौती बताया।
यह भी पढ़ें: बरसात ने खोली सिसवा नगर पंचायत की जलनिकासी की पोल ,बढ़ती जा रही लोगों की परेशानी
साथ ही कहा की प्रदेश में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं। ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि विभिन्न फिल्मी निर्देशकों से बात कर उन्हें यूपी में फिल्म शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करेंगे। वहीं इस दौरान मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अपने कैरियर के शुरुआती दिनों से जुड़े संघर्षों के बारे में भी बताया और कहा कि उन्हें मुंबई में शुरुआती दिनों में काम पाने के लिए काफी लंबा संघर्ष करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आईं मां-बेटी
हालाकी वहां के स्थापित कलाकारों ने उनकी मदद भी की जिनमें मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर,असरानी जैसे कलाकारों का नाम उन्होंने विशेष तौर पर लिया।
साथ ही राजू श्रीवास्तव ने अपने हास्य अभिनय से कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को गुदगुदाने पर मजबूर भी किया। जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया।

