Site icon Hindi Dynamite News

बड़ा खुलासा! कपिल शर्मा ने गुपचुप कर ली शादी..

कॉमेडियन कपिल शर्मा यूं तो अक्सर अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते रहते हैं, लेकिन इस बार कपिल शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देख हर कोई हैरान और दंग हो रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़ा खुलासा! कपिल शर्मा ने गुपचुप कर ली शादी..

मुंबई: कपिल शर्मा अकसर अपने शो पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं। अनुष्का शर्मा हो या शिल्पा शेट्टी वो किसी के साथ फ्लर्ट करना नहीं छोड़ते। एक बार तो अपने शो के दौरान उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस से शादी तक कर ली थी। जी हां कपिल ने अपने शो में शादी कर ली थी। लेकिन प्यार का दावा वो हमेशा दीपिका पादुकोण से करते हैं। कई बार कपिल को दीपिका का जिक्र करते देखा गया है। लेकिन अब उन्होंने अपनी लाइफ की एक ऐसी खास लड़की की तस्वीर शेयर की है जिसे वह दीपिका पादुकोण से भी ज्यादा प्यार करते हैं।

कपिल ने शनिवार सुबह 10 बजे एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए भी वह अपने शरारती अंदाज से नहीं चूके। उन्होंने लिखा, मेरी पत्नी से मिलिए…मैं इन्हें दीपिका से ज्यादा प्यार करता हूं। अब ऑनस्क्रीन भले ही कपिल कितनी मस्ती और मजाक कर लें। लेकिन इस तस्वीर से साफ है कि उनकी पर्सनल लाइफ में अब एक खास एंट्री हो चुकी है और दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं।

बता दें कि गिन्नी वही हैं जिससे साल 2014 में कपिल शादी करने वाले थे। जालंधर की रहनेवाली गिन्नी का असली नाम भवनीत चत्रार्थ है और वह कपिल के साथ शो 'हंस बलिये' में नजर आ चुकी थीं।

Exit mobile version