ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी कंबाइन, बाइक सवार घायल

सदर कोतवाली के बरवा विद्यापति गांव के सड़क पर दो कंबाइनो के ओवरटेक के चक्कर में पलट गई। एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2024, 11:48 AM IST

महराजगंज: सदर कोतवाली के बरवा विद्यापती गांव के पास अभी–अभी बड़ी दुर्घटना होते–होते बच गई है। कंबाइन के चपेट मे आने से एक बाइक सवार घायल हो गया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज की तरफ से दो कंबाइन जा रही थी दोनों एक दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे इसी दौरान शिकारपुर की तरफ से महराजगंज नगर पालिका परिषद के इंदिरा नगर निवासी एक व्यक्ति बाईक से आ रहे था।

बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक कंबाइन पलट गई जिसके चपेट मे आने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने एम्बुलेंस और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायल को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजवाया है। तो वही दोनो कंबाइन चालक मौके से फरार हो गए है।

Published : 
  • 6 April 2024, 11:48 AM IST