Site icon Hindi Dynamite News

अधिवक्ता अरुण कुमार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने की कॉलेजियम की सिफारिश

प्रधान न्यायाधीश डी. वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 51-वर्षीय वकील अरुण कुमार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अधिवक्ता अरुण कुमार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने की कॉलेजियम की सिफारिश

नयी दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश डी. वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 51-वर्षीय वकील अरुण कुमार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है।

कॉलेजियम ने कहा कि इसने कुमार को न्यायाधीश नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव पर 17 जनवरी, 2023 को विचार किया था, लेकिन खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट के मद्देनजर सिफारिश को टाल दिया था।

हालांकि, न्याय विभाग की ओर से आईबी की एक फरवरी, 2023 की रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को तीन मई 2023 को अग्रसारित की गयी, जिसमें कहा गया था कि उसके पास कुमार के खिलाफ कोई और (नकारात्मक) जानकारी नहीं है।

उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कॉलेजियम ने कहा है कि कुमार की उपयुक्तता के संदर्भ में जानकारी के लिए संपर्क किये गये तीन न्यायाधीशों ने सकारात्मक रिपोर्ट दी है, जबकि एक न्यायाधीश ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश में कहा है, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने उपरोक्त सिफारिश से सहमति व्यक्त की है। उम्मीदवार (कुमार) की आयु लगभग 51 वर्ष है और वह आय मानदंड को पूरा करते हैं। वह 25 वर्षों से अधिक समय तक वकालत पेशे में हैं और उन्हें उच्च न्यायालय के समक्ष संविधान, सिविल और राजस्व क्षेत्राधिकार वाले मामलों में मुकदमा लड़ने का व्यापक अनुभव है।’’

Exit mobile version