राजस्थान में शीत लहर का दौर जारी, कई हिस्सों में घना कोहरा

राजस्थान के कई स्थानों पर रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीत लहर का दौर जारी रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2024, 3:08 PM IST

जयपुर: राजस्थान के कई स्थानों पर रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीत लहर का दौर जारी रहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार सीकर के फतेहपुर में एक डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी , छाया रहा कोहरा

प्रवक्ता ने बताया कि अलवर, पिलानी, सीकर और करौली में न्यूनतम तापमान 3-3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह चुरू में न्यूनतम तापमान चार डिग्री, अंता में 4.2 डिग्री, धौलपुर में 4.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री, वनस्थली में 4.9 डिग्री, सिरोही में 5.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वही राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:  बोर्ड परीक्षा काे लेकर सरकार ने जारी किये नए नियम, जानिए पुरा अपडेट

विभाग ने राज्य में शीतलहर और कोहरे का प्रभाव 24 जनवरी तक जारी रहने का अनुमान जताया है।

Published : 
  • 21 January 2024, 3:08 PM IST