Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather Update: यूपी में नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आज से गिरेगा पारा, बढ़ेगी गलन

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। बुधवार से उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के कारण पारे में गिरावट दर्ज होगी और ठंड का कहर झेलना होगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Weather Update: यूपी में नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आज से गिरेगा पारा, बढ़ेगी गलन

लखनऊः उत्तर प्रदेश में ठंड से राहत की राह देख रहे लोगों को अभी कुछ दिन और ठंड की मार झेलनी पड़ेगी। बुधवार से उत्तरी-पश्चिमी हवाएं चलने से एक बार फिर ठंड का कहर झेलना होगा। 

दो-तीन दिन बाद लोगों को इससे राहत मिलने के आसार है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि- बुधवार से उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलने के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है। लेकिन दो दिन बाद फिर पूर्वी हवाएं चलने लगेंगी। जिससे तापमान बढ़ेगा और लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है।

यूपी के कई जिलों में बुधवार को कोहरा और धुंध नजर आया है। जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता भी खराब होती जा रही है। लखनऊ की हवा में एक बार फिर जहर घुल गया है। हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है। एक्यूआई 406 माइक्रोग्राम रिकॉर्ड हुआ है। वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के मुकाबले तीन डिग्री कम 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Exit mobile version