Site icon Hindi Dynamite News

CM Yogi Gorakhpur Visit: सीएम योगी का 3 दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, देंगे ये बड़े तोहफे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। इस मौके पर सीएम योगी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और जनपद वासियों को कई योजनाओं की सौगात देंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CM Yogi Gorakhpur Visit: सीएम योगी का 3 दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, देंगे ये बड़े तोहफे

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम गोरखपुर आ रहे हैं। सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे के मौके पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और गोरखपुर की जनता को करोड़ों रूपये की परियोजनाओं की भी सौगात देंगे। सीएम योगी गोरखपुर उप मार्ग (देवरिया बाईपास) के फोरलेन की भी शिलान्यास करेंगे। 

गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन कल यानी चार दिसंबर को सीएम योगी के कई बेहद व्यस्त कार्यक्रम हैं। चार दिसंबर को वह 429.49 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर से पैडलेगंज तक बनने वाले फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे। साथ ही महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में वह करीब 950 करोड़ रुपये की लागत वाली चार प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही सीएम योगी 399.24 करोड़ रुपये से गोरखपुर उप मार्ग (देवरिया बाईपास) के फोरलेन के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य और 67.35 करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ताल नौकायन से देवरिया बाईपास तक फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री 53.03 करोड़ रुपये की कटनिया/महेवा नाले के इंटरसेप्श, डायवर्जन एवं ट्रीटमेंट से संबंधित परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।

गोरखपुर दौरे के मौके पर सीएम योगी कल शाम तीन बजे भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि इसके वे जरिये यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल भी बनाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिसंबर को गीता प्रेस भी जाएंगे। वह शाम पांच बजे वहां आयोजित गीता जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

Exit mobile version