UP Police: सीएम योगी ने यूपी पुलिस को दिया दिवाली गिफ्ट, पुलिस स्मृति दिवस पर की ये घोषणा

दिवाली से ठीक पहले पुलिस स्मृति दिवस के खास मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस के लिये बड़ी घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2022, 11:41 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से ठीक पहले पुलिस स्मृति दिवस के खास मौके यूपी पुलिस के लिये बड़ी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश पुलिस स्मृति दिवस पर शुक्रवार को खनऊ में पुलिस लाइंस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया। इसके बाद पुलिस कर्मियों को 500 रुपया मोटर बाइक भत्ता दिये जाने का भी ऐलान किया।

सीएम योगी ने पुलिस स्मृतिका पर पुष्पांजलि के बाद अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश पुलिस को देश का सर्वोत्तम बल बताते हुए उनके लिए कुछ घोषणाएं भी कीं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को प्रति माह अब 500 रुपए मोटर साइकिल भत्ता मिलेगा।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी गोरखपुर वासियों को देंगे बड़ा दिवाली गिफ्ट, दो दिवसीय दौरे पर तीन अरब की योजनाओं की देंगे सौगात

पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के 200 रुपये साइकिल भत्ते को बढ़ाकर 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते वर्ष सात बलिदानी पुलिसकर्मियों को नमन करने के साथ उनके स्वजन से भेंट की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने धानी में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, बांटी राहत सामग्री, पढ़िये सीएम के दौरे के ये अपडेट

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण करने, कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, शांति-सौहार्द स्थापित करने, विशेषकर मातृशक्ति की सुरक्षा में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान तथा प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद थे।

Published : 
  • 21 October 2022, 11:41 AM IST

No related posts found.