सीएम योगी का गाजियाबाद को तोहफा, बनेगा कैलाश मानसरोवर भवन

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम योगी आज गाजियाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2017, 3:14 PM IST

गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद को कैलाश मानसरोवर भवन के रूप में आज एक बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने यहां बनने वाले इस मानसरोवर भवन का शिलान्यास भी किया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने 16 खिलाड़ियों को खेल सम्मान से नवाजा

सीएम योगी ने किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार गाजियाबाद गए। यहां उन्होंने कैलाश मानसरोवर भवन का बटन दबाकर मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के निर्देश, विवादित जमीनों का विवरण उपलब्ध कराया जाए

कैलाश मानसरोवर भवन का मॉडल

इस मौके पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा यूपी पर्यटन क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में यहां बनने वाला कैलाश मानसरोवर भवन पर्यटन की नई राह खोलेगा।

मंच पर सीएम योगी

यह भी पढ़ें: चित्रकूट मुठभेड़ में शहीद दरोगा के परिजनों को योगी सरकार देगी 50 लाख रुपये

सीएम योगी के संबोधन की खास बातें

1. कैलाश मानसरोवर भवन को बनने से रोकने के लिये प्रयास किये गये

2. भवन न मिलने पर लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा

3. कैलाश मानसरोवर भवन के स्थान को विवादित बताया गया

4. सरकार ने 50 करोड़ की कीमत की जमीन खरीदकर भवन बनाया

5. हमने निश्चय किया कि कैलाश मानसरोवर भवन गाजियाबाद में ही बनेगा

6. यूपी पर्यटन क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं

Published : 
  • 31 August 2017, 3:14 PM IST

No related posts found.