Site icon Hindi Dynamite News

Kushinagar Airport: कुशीनगर एयरपोर्ट लोकार्पण के लिये तैयार, CM योगी ने लिया जायजा, जानिये इस हवाई अड्डे की खास बातें

उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी के लिये मील का पत्थर माना जा रहा कुशीनगर इंटरनेशल एयरपोर्ट लोकार्पण के लिये तैयार हो चुका है। 20 अकटूबर को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है। सीएम योगी ने मंगलवार को एयरपोर्ट का जायजा लिया। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kushinagar Airport: कुशीनगर एयरपोर्ट लोकार्पण के लिये तैयार, CM योगी ने लिया जायजा, जानिये इस हवाई अड्डे की खास बातें

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी के लिये मील का पत्थर माना जा रहा कुशीनगर इंटरनेशल एयरपोर्ट लोकार्पण के लिये तैयार हो चुका है। आगामी 20 अकटूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। लोकार्पण से पहले मंगलवार को सीएम योगी आदित्यानाथ ने कुशीनगर एयरपोर्ट का जायजा लिया और उद्घाटन की तैयारियों से जुड़े कार्यों की भी जानकारी ली। 

सीएम योगी के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सांसद विजय दुबे, खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, हाटा पवन केडिया, फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. डॉ. धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पीएन पाठक, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम एस. राजलिंगम, एसपी सचिंद्र पटेल, सीडीओ अनुज मलिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा सीओ संदीप वर्मा सहित अन्य लोगों ने यहां सीएम योगी का स्वागत किया। सीएम योगी यहां एयरपोर्ट उद्घाटन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक भी की और एयरपोर्ट से जुड़ी हर जानकारी ली।

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के लिये लम्बे समय से इस एयरपोर्ट के लोकापर्ण का इंजतार किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कुशीनगर के नवनिर्मित भवनों को प्रदेश सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंप दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी 20 अकटूबर को इसका लोकापर्ण करेंगे। इस एयरपोर्ट के संचालन से बौद्ध सर्किट का विस्तार होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। 

बता दें  कि कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में 3200 मीटर लंबा रनवे, 21 किमी बाउंड्रीवाल, एप्रन तथा फायर बिल्डिंग बनी है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ व वाराणसी के बाद कुशीनगर तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा हो जाएगा। यह उत्तर प्रदेश के लिये बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

Exit mobile version