Site icon Hindi Dynamite News

Allu Arjun पर जमकर बरसे CM Revanth Reddy, जानिये क्या कहा

'पुष्पा-2: की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया से लेकर विधानसभा तक में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Allu Arjun पर जमकर बरसे CM Revanth Reddy, जानिये क्या कहा

तेलंगाना: 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया से लेकर विधानसभा तक में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में कहा कि यह घटना अल्लू अर्जुन की लापरवाही से हुई, क्योंकि उन्होंने पुलिस की बात नहीं सुनी। रेड्डी ने कहा कि फ़िल्म निर्माता व्यवसाय कर सकते हैं, लेकिन अगर लोगों की जान जोखिम में डाली जाएगी तो वो ख़ामोश नहीं रहेंगे। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि "पुलिस ने उन्हें थिएटर आने की इजाज़त नहीं दी थी, लेकिन फिर भी वह थिएटर आए और उन्होंने अपनी गाड़ी का रूफ टॉप खोलकर रोड शो भी किया, जिससे भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा कोमा में चला गया। 

जवाब में अल्लू अर्जुन ने क्या कहा?

इसके जवाब में अल्लू अर्जुन का कहना है कि मैं साफ करना चाहता हूं कि कई ग़लत ख़बरें और अफवाहें फैली हुई हैं। मैंने कोई रोड शो नहीं किया।" इसके साथ ही एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट से भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं अपने सभी फैंस से अपील करता हूं कि हमेशा की तरह वो ज़िम्मेदारी के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करें। ऑनलाइन ऑफ़लाइन कहीं भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते समय आपत्तिजनक भाषा या व्यवहार का इस्तेमाल न करें। "

क्या है मामला?

4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन अचानक से थिएटर में पहुंच गए थे, जिसके बाद थिएटर में भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। अब इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार भी कर लिया गया था लेकिन एक्टर को बाद में हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम ज़मानत दे दी गई गई। 
 

Exit mobile version