CM नायब सैनी का एलान, फोगाट को हरियाणा में पदक विजेता की तरह मिलेंगी सुविधाएं

पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई किये जाने के बाद हरियाणा सीएम नायब सैनी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो भी सम्मान, पुरस्कार और सुविधाएं देती है, वह विनेश फोगाट को भी दी जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2024, 9:41 AM IST

चंडीगढ़: पेरिस ओलंपिक में 50 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। मुकाबले से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य ठहराया गया। इसके बाद फोगाट ने एक्स पर इमोशनल नोट लिखते हुये कुश्ती को अलविदा कह दिया। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट कर लिखा कि विनेश हम सभी के लिए एक चैंपियन हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का एक पदक विजेता की तरह स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो भी सम्मान, पुरस्कार और सुविधाएं देती है, वह कृतज्ञतापूर्वक विनेश फोगाट को भी दी जाएगी।

बता दें कि विनेश को स्वर्ण पदक मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ना था, लेकिन उन्‍हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। 

Published : 
  • 8 August 2024, 9:41 AM IST