महराजगंज: चनकौली में राजेश चौहान हत्याकांड के 11 माह बाद क्यों भड़की हिंसा? दो पक्षों में मारपीट में 8 गिरफ्तार, 44 आरोपियों पर मुकदमा, जानिये अब तक का पूरा अपडेट

शुभम खरवार

कोठीभार थाना क्षेत्र में स्थित चनकौली गांव की शांत वादियां शुक्रवार की रात उस समय अचानक गरमा गईं, जब वहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस हिंसक झड़प में अब तक 8 गिरफ्तारियां और 95 के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर राजेश चौहान हत्याकांड के 11 माह बाद क्यों भिड़की हिंसा? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चनकौली में शुक्रवार की रात ग्यारह बजे जो कुछ हुआ, उसने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना ने 11 माह पूर्व हुई राजेश चौहान हत्याकांड की यादों को भी फिर ताजा कर दिया है। यह भी सवाल उठ रहे हैं कि हत्या की पुरानी रंजिश कहीं आगे फिर हिंसक झड़प में तब्दील न हो जाये? 

बीती रात दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर कोठीभार पुलिस ने तीन केस दर्ज किये हैं। पुलिस की ओर से एसआई पुरुषोत्तम राव की तहरीर पर दोनों पक्षों के 19 नामजद लोगों व 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट,आगजनी, तोड़फोड़ सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।

यह भी पढ़ें: चनकौली में दो समुदायों में हुए बवाल के बाद एक पक्ष गांव छोड़ फरार तो दूसरे पक्ष की पुलिस ने की रात के अंधेरे में जमकर कुटाई, देखिये इस वक्त का ताजा हाल

दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने सरजमी पत्नी राजेश की तहरीर पर 7 नामजद व सायरा खातून की तहरीर पर 18 नामजद व 30 से 35 अज्ञात लोगों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सिसवा इलाके में रात के अंधेरे में भारी बवाल, दो समुदाय के लोग आपस में भिड़े, झोपड़ी जलायी, कई घायल, SP मौके पर, पुलिसिया छावनी बना इलाका, गांव में भारी तनाव

दोनों पक्षों के बीच बीती रात हुई हिंसा की पृष्ठभूमि उसी समय महराजगंज कचहरी में तैयार हो गई थी, जब पेशी के दौरान दोनों पक्षों के लोगों में विवाद हुआ था। देर शाम यह विवाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में पांच लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। इधर गांव में आक्रोशित लोगों ने आरोपित पक्ष के एक मकान में आग लगा दी। किसी तरह फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। और घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी तैनात कर दी गई। बीती रात हुई हिंसा को लेकर पुलिस अब भी कई सवालों के जबाव ढूंढ़ने में लगी हुई है।










संबंधित समाचार