महराजगंज: सिसवा इलाके में रात के अंधेरे में भारी बवाल, दो समुदाय के लोग आपस में भिड़े, झोपड़ी जलायी, कई घायल, SP मौके पर, पुलिसिया छावनी बना इलाका, गांव में भारी तनाव

शुभम खरवार

हत्या के 11 महीने पुराने एक मामले को लेकर दो समुदाय के लोग शुक्रवार की रात आमने-सामने आ गये। दोनों पक्षों में जमकर हिंसा और मारपीट हुई है। गांव में पीएसी सहित भारी पुलिस फोर्स झोंक दी गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



सिसवा (महराजगंज): जहां खबर वहां सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़। रात के खौफनाक अंधेरे में अकेले डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जांबाजी के साथ रिपोर्टिंग कर रही है। मामला कोठीभार थाना क्षेत्र के चनकौली गांव का है।  

पिछले साल नवंबर में गांव के राजेश चौहान की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में आरोपी पक्ष के निजामुद्दीन व इनके लड़कों को उस वक्त एफआईआर के बाद जेल भेज दिया गया था। शुक्रवार को कचहरी में पेशी के दौरान दोनों पक्षों के लोगों में विवाद हुआ। इस विवाद की आंच गांव में पहुंची और शुक्रवार की रात करीब आठ बजे दोनों पक्षों की महिलाओं में विवाद शुरु हो गया। 

अस्पताल में पड़ी घायल महिलायें

देखते ही देखते दोनों गुटों के लोग समर्थकों को जुटा आपस में मारपीट करने लगे। एक पक्ष ने निजामुद्दीन की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। किसी तरह फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।

इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर हिंसा, बवाल और मारपीट हुई। करीब आधा दर्जन घायलों को नजदीकी सरकारी अस्तपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां पर रोना-पीटना मचा हुआ है। इनमें कई महिलायें हैं। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

अस्पताल में मचा हैं घायलों का रोना-पीटना

फिलहाल गांव में जबरदस्त तनाव बना हुआ है। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी को तैनात कर गांव को पुलिसिया छावनी बना दिया गया है। मौके पर एसपी डा. कौस्तुभ पहुंचे हैं। यहां पर एसपी ने डाइनामाइट न्यूज़ से आधी रात को बातचीत करते हुए घटना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं।










संबंधित समाचार