DN Exclusive: चनकौली में दो समुदायों में हुए बवाल के बाद एक पक्ष गांव छोड़ फरार तो दूसरे पक्ष की पुलिस ने की रात के अंधेरे में जमकर कुटाई, देखिये इस वक्त का ताजा हाल

शिवेन्द्र चतुर्वेदी/शुभम खरवार

महराजगंज जिले में खबर का मतलब सिर्फ और सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़। जहां खबर वहां डाइनामाइट न्यूज़। पुलिसिया बूटों की गूंजती आवाजों के बीच रात के अंधेरे से लेकर सुबह पौ-फटने तक एक-एक घटना का आंखों देखा हाल डाइनामाइट न्यूज़ के खोजी रिपोर्टर बता रहे हैं। पढ़िये इस खबर में क्या है चनकौली गांव में विवाद की वजह? एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:



सिसवा (महराजगंज): कल रात तकरीबन 8 बजे कोठीभार थाना क्षेत्र का चनकौली गांव दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद सुलग उठा। मामले की नींव में है 11 महीने पहले हुई एक हत्या।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पिछले साल नवंबर में गांव के राजेश चौहान की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में आरोपी पक्ष के निजामुद्दीन व इनके लड़कों को उस वक्त एफआईआर के बाद जेल भेज दिया गया था। इस मामले को लेकर शुक्रवार को कचहरी में तारीख थी। अदालती कार्यवाही के बाद दोनों पक्षों के लोगों में विवाद हुआ। इस विवाद की आंच शाम होते-होते गांव में पहुंची और रात में दोनों समुदायों की महिलाओं में विवाद शुरु हो गया। कहा जा रहा है कि यह विवाद टल सकता था लेकिन गांव के बाहर के कुछ लोगों ने आग में घी डालने का काम किया। इनके भड़काने पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट होने लगी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सिसवा इलाके में रात के अंधेरे में भारी बवाल, दो समुदाय के लोग आपस में भिड़े, झोपड़ी जलायी, कई घायल, SP मौके पर, पुलिसिया छावनी बना इलाका, गांव में भारी तनाव

आक्रोशित एक पक्ष ने निजामुद्दीन की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया और घर में जमकर तोड़फोड़ की गयी। फायर बिग्रेड को बुलाकर आग बुझायी गयी लेकिन तब तक आशियाना जलकर खाक हो चुका था। इसके बाद से दहशतजदा यह पक्ष गांव छोड़कर फरार हो गया है, पुलिस सरगर्मी से इनकी तलाश कर रही है।

शनिवार सुबह डाइनामाइट न्यूज़ को दूसरे पक्ष की महिलाओं ने बताया कि पुलिस वालों ने रात के अंधेरे में घर के अंदर घुसकर महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की है। इनमें एक नाबालिग लड़की और एक बूढ़ी औरत भी शामिल है। इस पक्ष के लोगों को घटना के बाद इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल पहले ले जाया गया और फिर बाद में वहीं से थाने पर ले जाया गया।

दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं मामले को लेकर पहले से तनाव की चिंगारी अंदर ही अंदर सुलग रही थी लेकिन कोठीभार पुलिस और खुफिया तंत्र इसे भांपने में पूरी तरह नाकाम रहा।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

फिलहाल गांव में जबरदस्त तनाव बना हुआ है। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी को तैनात कर गांव को पुलिसिया छावनी बना दिया गया है।

घटना के तुरंत बाद मौके पर एसपी डा. कौस्तुभ पहुंचे हैं। यहां पर एसपी ने डाइनामाइट न्यूज़ से आधी रात को बातचीत करते हुए घटना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं।

जब यह खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर वायरल हुई तो आधी रात दो बजे मौके पर एडीजी अखिल कुमार और डीआईजी जे रविन्द्र गौड़ भी पहुंचे और हालात की समीक्षा की।

(साथ में संवाददाता अरुण गौतम)










संबंधित समाचार