महराजगंज निकाय चुनाव: प्रशासन हुआ सख्त, साड़ियों के साथ पकड़ा गया सभासद प्रतिनिधि

डीएन संवाददाता

जिला प्रशासन की सख्ती का असर अब निकाय चुनाव में नजर आने लगा है। पुलिस ने शुक्रवार शाम एक सभासद प्रतिनिधि को मतदाताओं को बांटने के लिए ले जायी जा रही साड़ियों के साथ धर दबोचा है।

साड़ियों के साथ पुलिस के शिकंजे में सभासद प्रतिनिधि
साड़ियों के साथ पुलिस के शिकंजे में सभासद प्रतिनिधि


महराजगंज। जिले में डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह और एसपी आरपी सिंह की सख्ती का असर दिखने लगा है। 

यह भी पढ़ें: कमिश्नर और डीएम ने लिया निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा

जिले में स्थानीय निकाय के चुनाव को निष्पक्ष सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए एक चुनौती है। वजह है प्रत्याशियों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाना।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में 27 नवंबर को सीएम योगी करेंगे चुनावी रैली

शाम को कोठीभार पुलिस को खबर मिली कि सिसवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के गजरु टोला में बसपा प्रत्याशी रीता देवी के प्रतिनिधि 40 साड़ियों के साथ मतदाताओं को लुभाने की फिराक में हैं।

यह भी पढ़ें: विद्रोहियों के खिलाफ कार्यवाही की हिम्मत नही जुटा पा रही भाजपा

इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापा मार सभासद प्रतिनिधि सुरेश जायसवाल को हिरासत में लिया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक आरोपी पर निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

(डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको महराजगंज नगर पालिका चुनाव से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले मिलेगी। नि:शुल्क मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए 9999 450 888 पर मिस्ड कॉल करें)










संबंधित समाचार