Site icon Hindi Dynamite News

बड़े जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही! लोगों को हो रही परेशानी; जानें क्या है पूरा मामला

महराजगंज में बड़े जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां के लोगों को ऐसे में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बड़े जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही! लोगों को हो रही परेशानी; जानें क्या है पूरा मामला

महराजगंज : जनपद के बृजमनगंज विकास खंड अंतर्गत एकडेंगवा ग्राम सभा में स्वच्छता अभियान की हकीकत जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण सामने आ रही है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन आज तक यहां शौचालय का निर्माण अधूरा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन का निर्माण पूरा होने के बावजूद शौचालय अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे महिलाओं और आम लोगों को भवन का उपयोग करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शौचालय निर्माण के नाम पर सिर्फ सेफ्टी टैंक बनाया गया, लेकिन उसे पाइप लाइन से जोड़ने या उस पर ढक्कन लगाने का भी कोई प्रयास नहीं किया गया। इससे न सिर्फ स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

गांव के लोगों का कहना है कि शौचालय अधूरे होने के कारण पंचायत भवन का उपयोग सीमित हो गया है। ग्राम सभा की बैठकों और सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने आने वाले लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बृजमनगंज ब्लॉक के एडीओ पंचायत गुलाब पाठक से बात की तो उन्होंने कहा, "मौके की जांच की जाएगी।

अगर लापरवाही पाई गई तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत भवन में शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाए, ताकि स्वच्छ भारत मिशन का असली उद्देश्य पूरा हो सके और ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।

 

Exit mobile version