Site icon Hindi Dynamite News

हर घर जल योजना के लिए बन रही पानी की टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री पर भड़के नागरिक, डीएम के पास पहुंचा मामला

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल के ग्रामसभा ऊंटी में हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हर घर जल योजना के लिए बन रही पानी की टंकी के निर्माण में घटिया सामग्री पर भड़के नागरिक, डीएम के पास पहुंचा मामला

श्यामदेउरवा (महराजगंज): गांव-गांव में जल जीवन मिशन के 'हर घर जल' योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

परतावल विकास खंड के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा ऊंटी में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी व टयूबवेल निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

सोनू सिंह, कललेश, शिवनाथ, रमेश्र आदि नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि पानी टंकी निर्माण में ईंट, सीमेंट, बालू आदि सामग्री निम्न स्तर की प्रयोग की जा रही है। लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत परतावल ब्लाक पर उच्च अधिकारियों से की गई थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

इसको लेकर अब जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। 

Exit mobile version