Site icon Hindi Dynamite News

ब्रिटेन के लिये भी खतरा बन रहा है चीन, अब की ऐसी हरकत, पढ़ें पूरी डिटेल

ब्रिटेन की एक संसदीय समिति ने कहा कि चीन अपने आकार और महत्वाकांक्षा के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र में सफलतापूर्वक घुस गया है और उसने आगाह किया कि चीन एक तकनीकी और आर्थिक महाशक्ति बनना चाहता है जिस पर अन्य देश निर्भर हो जो ब्रिटेन के लिए ‘‘बड़ा खतरा’’ दिखाता है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ब्रिटेन के लिये भी खतरा बन रहा है चीन, अब की ऐसी हरकत, पढ़ें पूरी डिटेल

लंदन: ब्रिटेन की एक संसदीय समिति ने कहा कि चीन अपने आकार और महत्वाकांक्षा के कारण ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था के प्रत्येक क्षेत्र में सफलतापूर्वक घुस गया है और उसने आगाह किया कि चीन एक तकनीकी और आर्थिक महाशक्ति बनना चाहता है जिस पर अन्य देश निर्भर हो जो ब्रिटेन के लिए ‘‘बड़ा खतरा’’ दिखाता है।

हाउस ऑफ कॉमंस की खुफिया और सुरक्षा समिति (आईएससी) ने बृहस्पतिवार को जारी व्यापक रिपोर्ट में कहा कि चीन जासूसी के लिए राज्य द्वारा प्रायोजित और गैर-राज्य द्वारा प्रायोजित तत्वों के इस्तेमाल के साथ खुफिया खतरा पैदा कर रहा है।

उसने कहा कि चीन की राष्ट्रीय अनिवार्यता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के प्रभुत्व और शासन की है तथा वैश्विक स्तर पर तकनीकी और आर्थिक महाशक्ति बनने की है जिस पर अन्य देश निर्भर हो जो कि ब्रिटेन के लिए ‘‘बड़ा खतरा’’ दिखाता है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘चीन के पास दुनिया में सबसे बड़ा सरकारी खुफिया तंत्र है जो ब्रिटेन के खुफिया समुदाय को बौना बना रहा है और हमारी एजेंसियों के लिए इससे निपटना एक चुनौती बन गयी है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इसका मतलब है कि चीन के स्वामित्व वाली और गैर स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ ही अकादमिक तथा सांस्कृतिक प्रतिष्ठान और सामान्य चीनी नागरिक (स्वेच्छा से या बिना स्वेच्छा से) विदेशों में जासूसी तथा हस्तक्षेप के अभियानों के लिए जिम्मेदार हैं।’’

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘अगर सरकार चीन से उत्पन्न खतरे से निपटने को लेकर गंभीर है तो उसे यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उसके पास ऐसी व्यवस्था हो कि सुरक्षा चिंताएं निरंतर आर्थिक हितों पर भारी न पड़े।’’

Exit mobile version