Site icon Hindi Dynamite News

कोरोना महामारी में लापरवाही पड़ी भारी, हटाये गये लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी

कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच लखनऊ के सीएमओ को तत्काल प्रभाव के साथ स्थानांतिरत कर दिया गया है, बताया जाता है कि लापरवाही के आरोपों में उनको सीएमओ पद से हटाया गया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोरोना महामारी में लापरवाही पड़ी भारी, हटाये गये लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी

लखनऊ: राज्य में बढते कोरोना महामारी के बीच लापरवाही के आरोपों के बाद लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से स्थानांतिरत कर हटा दिया गया है। उनके स्थान पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह को लखनऊ का नया सीएमओ बनाया गया है।

प्रदेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य़ सेवा सवंर्ग से संयुक्त निदेशक पद के चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल यहां से स्थानांतरित करके राजनारायण लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात किया गया है। 

डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, भाऊराव देवरस, सिविल चिकित्सालय, लखनऊ में तैनात थे। 
 

Exit mobile version