Site icon Hindi Dynamite News

सब इंस्पेक्टर बताकर ठगे हजारों रुपए, पीड़ित ने थाने पर लगाई गुहार, जानें कैसे हुई पूरी वारदात

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बेटे को थाने से छुड़ाने के लिए पिता ने ठग को 'फोन पे' पर हजारों रुपए दे दिए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सब इंस्पेक्टर बताकर ठगे हजारों रुपए, पीड़ित ने थाने पर लगाई गुहार, जानें कैसे हुई पूरी वारदात

कोल्हुई (महराजगंज): साइबर ठगों ने अब अनोखे तरीके से लोगों को ठगने के नायब तरीके खोज निकाले हैं। इसी तरह का एक अनोखा मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र में सामने आया है। ठग ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर एक व्यक्ति को झांसा (Bluff) देकर हजारों रुपए ऐंठ लिए। 
यह रहा पूरा मामला

कोल्हुई थाना क्षेत्र के निवासी प्रेमशंकर पांडे के मोबाइल पर 25 मार्च की सुबह 11:26 पर दिल्ली से एक कॉल आया। फोन करने वाले ने अपने आपको सब इंस्पेक्टर बताया। उसने कहा कि आपके लड़कों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। अस्सी हजार रुपये दीजिए तो छोड़ दिया जाएगा।

पीड़ित ने उसकी बातों पर यकीन कर घबरा गया। उसने खाते मे मौजूद रकम, उसके बताये 'फ़ोन पे' नंबर पर भेज दी। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि सात हजार एक बार जबकि दूसरी बार तीन हजार रुपए भेजे गए हैं। तीसरी बार दस हजार रुपए भेज रहा था किंतु नेट खराबी के कारण यह रुपए नहीं गए। 

एसओ बोले
मामले में एसओ कोल्हुई आनंद गुप्ता ने बताया कि फर्जी कॉल के माध्यम से ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। अज्ञात के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version