भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा स्थगित, अलर्ट जारी

भारत में जमकर बारिश हो रही है। ज्यादा बारिश से पहाड़ी राज्यों में अलर्ट जारी है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2024, 7:29 AM IST

नई दिल्ली: देश में जुलाई माह में ही जमकर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत व उत्तर-पूर्व भारी बारिश हो सकती है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही वर्षा के चलते उत्तराखंड में भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए रविवार को चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई। साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी शनिवार को पहलगाम-बालटाल से बाबा अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गयी।

वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हुयी है। हिमाचल प्रदेश में भी मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बने रहने की आशंका जताई है। 
 

Published : 
  • 7 July 2024, 7:29 AM IST