लखनऊ: लखनऊ के चार बाग रेलवे स्टेशन से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रात के समय प्लैटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर ठंडा पानी डालकर उठा दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 8 और 9 पर यात्री अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। देते रात हुई तो यात्री कंभल ओढ़कर वहीं सो गए। जिसके बाद वहां पर सफाई कर्मचारी आए और कड़ाके की ठंड में उनपर ठंडा पानी डाल दिया गया।
प्लैटफॉर्म पर छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी सो रहे थे, उनके ऊपर भी सफाई कर्मचारियों ने ठंडा पानी डालकर उन्हें उठा दिया। ठंडे पानी की वजह से छोटे बच्चे रोने भी लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ लोग इस हरकत की काफी आलोचना कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों का कहना है, ट्रेन का प्लैटफॉर्म सोने की जगह नहीं है।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, यह रेलवे स्टेशन है, कोई धर्मशाला नहीं। हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर को वास्तव में विश्वस्तरीय बनाने के लिए इसे स्पष्ट करने की जरूरत है। यह 100% उचित है। मुझे उन गरीब लोगों के लिए भी बुरा लगता है. क्या आप गरीब लोगों को अपने लॉन या अपार्टमेंट बिल्डिंग के गलियारे में सोने की इजाजत देंगे? वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, यूपी को नर्क बना दिया है।
घटना को बेरहम बताया
साथ ही कुछ लोगों ने इस घटना को बेरहम बताया। एक यूज़र ने लिखा, कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है कि लोगों पर ठंडा पानी छिड़क दे, खासकर ठंडे तापमान में? यह सत्ता का घृणित दुरुपयोग है। जिम्मेदार लोगों को कठोर सज़ा मिलनी चाहिए।' वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, इस देश में इंसान की कीमत कभी नहीं रही। पत्थरों की ज़्यादा है। उनके लिए करोड़ों लगा कर घर बनाए जाते हैं। इंसानों को कड़कड़ाती ठंड में जानवरों की तरह दुत्कारा जाता।
सफाईकर्मियों को लगाई फटकार
माइक्रोब्लोगिंग साइट एक्स पर वीडियो वायरल हुआ तो अफरस हरतर में आ गए। जिसके बाद डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सफाईकर्मियों को फटकार लगाई और ऐसी हरकत फिर से न करने की हिदायत दी। बता दें कि प्लेटफॉर्म आठ व नौ नंबर की ओर खम्मनपीर मजार है। यहां से चलने वाली ट्रेनों से सफर करने वाले व मजार पर आने वाले अक्सर प्लेटफॉर्म पर रुक जाते हैं।
सफाई कर्मचारियों ने क्या कहा
इस मामले पर सफाई कर्मचारियों का कहना है कि दिन में प्लैटफॉर्म पर भारी भीड़ रहती है, इसलिए उन्हें रात को सफाई करनी पड़ती है। रात को सफाई करना दिन के मुकाबले आसान हो जाता है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: