Site icon Hindi Dynamite News

Charas Seized: भोपाल में 12.50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने भोपाल में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 36.18 किलोग्राम चरस जब्त की है जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपये है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Charas Seized: भोपाल में 12.50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने भोपाल में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से 36.18 किलोग्राम चरस जब्त की है जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपये है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि मुखबिर से मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर बिहार राज्य निवासी दो तस्करों विजय शंकर यादव और हरकेश चौधरी को शहर के अयोध्या बाईपास इलाके में कोच कारखाने के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास दो बैग में 36.18 किलोग्राम चरस बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपये है।

विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी बिहार के रहने वाले हैं तथा वे चरस की तस्करी नेपाल से भोपाल में करते हैं। विज्ञप्ति के अनुसार गिरोह द्वारा कई किलोग्राम चरस की आपूर्ति भोपाल में पहले भी की जा चुकी है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के बारे में और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है।

 

Exit mobile version