पंजाब: CM चरणजीत सिंह चन्नी के साथ दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ, राहुल गांधी रहेंगे मौजूद, जानिये ताजा अपडेट

पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गये चरणजीत चन्नी थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ ही दो डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण कर सकते हैं। जानिये ताजा अपेडट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2021, 10:44 AM IST

चण्डीगढ़: पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गये चरणजीत सिंह चन्नी थोड़ी देर में 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिये राजभवन में तैयारियां की जा रही है। बताया जाता है कि दलित नेता और सीएम चुने गये चरणजीत सिंह चन्नी के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत समेत कुछ बड़े नेता भी शामिल रहेंगे। 

सीएम पद की शपथ लेने से पहले चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह रूपनागर गुरूद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेका। इसके बाद वे पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मिलने के लिये पहुंचे हैं। जहां से वे शपथ ग्रहण के लिये राजभवन पहुंचेंगे।  

ताजा जानकारी के मुताबिक ब्रह्म मोहिंद्रा और सुखजिंदर रंधावा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जा सकती है। ब्रह्म महिंद्रा को कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है, ऐसे में उनकी नियुक्ति को कैप्टन को साथ लाने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

बता दें कि पंजाब में लंबी खींचतान और नवजोत सिंह सिद्धू संग जारी विवाद के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से परसों इस्तीफा दिया था। उसके बाद कांग्रेस ने कल चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनका सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया।

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के लिये कई नेताओं के नाम सामने आए थे, जो सीएम बनने की रेस में थे। लेकिन कांग्रेस ने अंतिम पलों में सभी चौंकाया और जो रेस में नहीं था, उसे सीएम बना दिया। इससे पहले सीएम पद के लिये चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की कोई चर्चा नहीं थी।

पंजाब के नये सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

Published : 
  • 20 September 2021, 10:44 AM IST