Site icon Hindi Dynamite News

चंडीगढ़: सेक्टर-10 में बम विस्फोट, घर में अज्ञात लोगों ने फेंका हैंड ग्रेनेड

चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में आज शाम कुछ अज्ञात लोगों ने एक घर में हैंड ग्रेनेड बम फेंक दिया। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंडीगढ़: सेक्टर-10 में बम विस्फोट, घर में अज्ञात लोगों ने फेंका हैंड ग्रेनेड

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) सेक्टर-10 में करीब शाम छह बजे कुछ लोगों ने एक घर में हैंड ग्रेनेड बम (Bomb) फेंककर हमला (Attack) किया है। इस घटना की जानकारी परिवार ने पुलिस (Police) को दी। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजीपी सुरेंद्र यादव, आइजी राजकुमार, एसपी कंवरदीप कौर, एसपी मृदुल और डीएसपी गुरमुख समेत आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर हैं।

ऑटो में आए थे हमलावर

सेक्टर-10 में मकान नंबर 575 में यह हैंड ग्रेनेड फेंका गया है। इस वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, घटना में तीन हमलावर शामिल थे। जो ऑटो में आए थे। यह मकान एक रिटायर्ड प्रिंसिपल का बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची सीएफएसएल की टीम

इस बाबत एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धमाके की जोरदार आवाज सुनी जा सकती है। वहीं, घटनास्थल की ओर से एक ऑटो भी आता नजर आ रहा है। मौके पर सीएफएसएल की टीम पहुंच गई है। मामले की जांच जारी है। आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है। 

Exit mobile version