Site icon Hindi Dynamite News

चंदौली: पुलिस ने पिकअप में लदे गोवंशों के साथ तस्कर को किया गिरफतार, एक फरार

चंदौली पुलिस एक पिकअप में गोवंशों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंदौली: पुलिस ने पिकअप में लदे गोवंशों के साथ तस्कर को किया गिरफतार, एक फरार

चंदौली: जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगावा बैरियर के पास पुलिस ने एक पिकअप में दो गोवंशों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

थाना बलुआ पुलिस के अनुसार मारूफपुर बाजार में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टाटा पिकअप से दो व्यक्ति गोवंश को पिकअप में लादकर सैदपुर गंगा पुल से आ रहे है, जो धानापुर होते हुए बिहार राज्य जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सैदपुर पुल से कुछ पहले तिरगावा बैरियर के पास से घेराबंदी कर एक गौ तस्कर को एक पिकअप में दो राशि गोवंशों के साथ पकड़ लिया गया तथा एक तस्कर मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

गिरफ्तार गौ तस्कर की पहचान अंकित कुमार निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक चापड़ भी बरामद हुआ है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version