Site icon Hindi Dynamite News

चंदौली: मानवता शर्मसार! नातिन का शव कंधे पर लेकर भटकता रहा नाना

यूपी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में सात साल की आरती की सर्पदंश से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंदौली: मानवता शर्मसार! नातिन का शव कंधे पर लेकर भटकता रहा नाना

चंदौली: (Chandauli) जिले में पुलिस (Police) व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का अमानवीय चेहरा सामने आया है। बुजुर्ग मासूम नातिन (Granddaughter) का शव (Deadbody) कंधे पर लेकर पोस्टमार्टम हाउस (Post Mortem House) में भटकता रहा और पुलिस नदारद थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंदवा थाना के अरंगी गांव निवासी सात वर्षीय आरती की सर्पदंश से मौत के बाद पुलिस ने शव को किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए स्वजन को सौंप दिया। वह आटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां पुलिस कर्मी नहीं थे। बुजुर्ग अपनी नातिन के शव को कंधे पर लेकर घूमता रहा।

पुलिसकर्मी मौके से हुए फरार

राजकुमार बिंद ने बताया कि नातिन की मौत के बाद एक महिला और एक बार पुरुष आरक्षी आए थे। उन्होंने शव को बॉडी किट में डालकर आटो पर रखवा दिया और पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी कहीं चले गए। शव लेकर जब बुजुर्ग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो पुलिसकर्मी नदारद थे। शव लेकर वह जिला अस्पताल पहुंचे तो लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा। इस तरह बुजुर्ग बच्ची का शव लेकर घूमता रहा। काफी देर बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया।

Exit mobile version