Site icon Hindi Dynamite News

चंदौली: पुलिस के ऊपर हमला करने के मामले में एक महिला व उसकी दो बेटियां गिरफ्तार

यूपी के चंदौली में दो भाइयों के बीच हुए झगड़े के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंदौली: पुलिस के ऊपर हमला करने के मामले में एक महिला व उसकी दो बेटियां गिरफ्तार

चंदौली: जनपद के थाना बबुरी पुलिस ने मंगलवार को एक महिला अभियुक्त तथा उसके दो पुत्रियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दो भाईयों के बीच हुए झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम के ऊपर ही हमला कर दिया था। जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बीते शनिवार को भारतमाला परियोजना के तहत मुआवजे के पैसे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें यशवंत चौहान अपने भाई के पत्नी व उनकी बहन को अपने पत्नी तथा पुत्र-पुत्री के साथ मिलकर धारदार हथियार व लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी। इस पर आरोपियों ने पुलिसकर्मी पर ही हमला कर दिया। जिसमें दो पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आई थी, वहीं दो को मामूली चोटे आई है। मंगलवार को पुलिस ने हमलावर गोरारी निवासी श्यामलावती व उनकी पुत्री रंजना उर्फ तुलसा तथा संजना उर्फ खुशबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version