Site icon Hindi Dynamite News

चंदौली: जंगली जानवर ने एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में इलाज जारी

यूपी के चंदौली में खेत पर काम कर रहे व्यक्ति पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया गनिमत रही कि व्यक्ति की जान बच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चंदौली: जंगली जानवर ने एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में इलाज जारी

चंदौली: जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में एक व्यक्ति के ऊपर वनसूअर ने हमला कर दिया है। आपको बता दें की नरौली गांव निवासी रामायण यादव 50 वर्ष खेत में कुछ काम कर रहे थे तभी गंगा के किनारे से आए वन सूअर ने व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रामायण यादव के शरीर पर कई जगहों पर चोटें आई हैं। घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती रामायण यादव का डॉक्टरों की टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है। लेकिन अभी व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद गांव में डर का माहौल है। खेत में काम करने वाले लोग अकेले खेत पर जाने से बच रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि जंगली जानवर कभी खेत को नुकसान पहुंचाते हैं तो कभी आम लोगों पर हमला कर देते हैं। 

ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि जंगली जानवारों से लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाये जाने चाहिए।

Exit mobile version