Site icon Hindi Dynamite News

चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना

आज चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है। नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे रूप की देवी चंद्रघंटा की पूजा अराधना की जाती है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना

नई दिल्ली: आज  चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है। नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे रूप की देवी चंद्रघंटा की पूजा अराधना की जाती है। मां चंद्रघंटा के माथे पर घंटे के आकार का चंद्रमा होता है, इसलिए इन्हें चंद्रघंटा नाम से जाना जाता है।

इनके शरीर का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है। इनके दस हाथ हैं। इनके दसों हाथों में खड्ग आदि शस्त्र तथा बाण आदि अस्त्र विभूषित हैं। मां के इस स्‍वरूप का वाहन सिंह है। मां दुर्गा के इस रूप को केसर और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं और मां चंद्रघंटा को सफेद कमल और पीले गुलाब की माला पहनाएं। 

मां चंद्रघंटा की पूजा करते समय इल मंत्र का जाप करें

‘या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थितानमस्तस्यै,

नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः’

Exit mobile version