Site icon Hindi Dynamite News

IAS एसपी गोयल बन गए हैं रहस्य…क्या है सच?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की सबसे महत्वपूर्ण कुर्सी पर बैठे सीनियर आईएएस एसपी गोयल को लेकर रहस्य गहराया हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAS एसपी गोयल बन गए हैं रहस्य…क्या है सच?

नई दिल्ली: 1989 बैच के आईएएस अधिकारी ( IAS :1989 Batch) शशि प्रकाश गोयल (Shashi Prakash Goyal) सात साल से अधिक समय से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) की सबसे महत्वपूर्ण कुर्सी पर बैठे हुए हैं। एसपी गोयल को उत्तर प्रदेश से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर जाने के लिये दो माह पहले ही एनओसी (NOC) जारी की गई लेकिन उन्हें अभी तक दिल्ली में कोई नियुक्ति नहीं मिल सकी। 

एनओसी जारी होने के बाद भी भारत सरकार (Central government) में नियुक्ति न मिलने के कारण एसपी गोयल को लेकर रहस्य (Mystery) गहराता जा रहा है और इस मामले को लेकर कई तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं।

सत्ता के गलियारों में बड़ा सवाल

एसपी गोयल को लेकर सत्ता के गलियारों (Power Corridors) में एक बड़ा सवाल गूंज रहा है। सवाल यह कि क्या किसी ने किसी ने दिल्ली में एसपी गोयल की नियुक्ति में अड़ंगा लगा दिया है या फिर गोयल खुद ही लखनऊ (Lucknow) नहीं छोड़ना चाहते हैं?

मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसर

उनको यूपी सीएम योगी आदित्यनाथा को सबसे भरोसेमंद अफसर भी माना जाता है। ऐसे में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि वे उत्तर प्रदेश की इस अहम कुर्सी पर बैठे रहना चाहते हैं और दिल्ली (Delhi) जाने में उनकी दिलचस्पी कम है। 

अफसरशाही में दबदबा

यह भी कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में एसपी गोयल के चहेते अफसरों की बहुत बड़ी संख्या है और वे भी गोयल को यूपी में बने रहना देखना चाहते हैं।

रिटायरमेंट में लंबा समय बाकी

गोयल पिछले सात साल से अधिक समय से यूपी सीएम के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) की सबसे महत्वपूर्ण कुर्सी संभाले हुए हैं। उनके रिटायरमेंट में अभी ढ़ाई साल से अधिक का वक्त भी बाकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की एसपी गोयल दिल्ली जाते हैं या फिर लखनऊ में टिके रहते हैं?

Exit mobile version