Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में चारो तरफ मोहर्रम की धूम, ताजिया जुलूस में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग

मुहर्रम के मौके पर महराजगंज में ताजिये का जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में चारो तरफ मोहर्रम की धूम, ताजिया जुलूस में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग

महराजगंज: देश भर में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला गया। जिले में भी अलग-अलग जगहों पर कर्बला में शहीद हुए इमाम हसन हुसैन की याद में ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस में भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के महराजगंज नगर, सिसवा, परतावल, पनियरा, निचलौल, फरेंदा, नौतनवा, बरगदवा सोनौली, निचलौल समेत सभी जगहों पर मुहर्रम के मौके पर गंगा-जमुनी तहजीब का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस दौरान अखाड़ों के खिलाड़ियों ने अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन भी किया। वहीं जिले भर में ताजिया निकालने के बाद इसे बड़ी मस्जिद के पीछे कर्बला पर ताजिये को ठंडा किया गया। नगर के हुसैनी कमेटी समेत तमाम कमेटी के लोगों ने बड़ी धूम-धाम से मोहर्रम का त्योहार मनाया।

बता दें कि ताजिया के साथ निकले जुलूस में हजरत इमाम हुसैन की याद में गम जताया गया। इस मौके पर प्रत्येक समाज के लोग अपने गांव से पगडंडियों से चलकर इस मेले में जमकर शिरकत करते दिखे। सिसवा नगर व क्षेत्र के शाने अली अखाड़ा नौका टोला, इस्लामिया अखाड़ा मिस्कारी टोला, गाजिया अखाड़ा गजरु टोला या अली अखाड़ा पोखरा टोला, कादिरी अखाड़ा गेरमा, गौस पाक अखाड़ा मुहम्मदपुर, मसऊद गाजिया अखाड़ा बीजापार ख़ास, कादिरी अखाड़ा बैजनाथपुर सहित अन्य अखाड़े सिसवा इस्टेट परिसर में जमा हुये।

इसके बाद कतारबद्ध होकर जुलुस कस्बे के स्टेट चौक, श्रीराम जानकी मंदिर रोड, अमरपुरवां, गोपाल नगर, रोडवेज बस स्टैंड, पुलिस चौकी, चीनी मिल सहित नगर का भ्रमण करते हुये बीजापार स्थित कर्बला मे पहुंचे और ताजिये को दफन कर ठंडा किया गया। 

Exit mobile version