Site icon Hindi Dynamite News

Sultanpur Loot CCTV: सुल्तानपुर लूटकांड का VIDEO पुलिस ने किया जारी

यूपी पुलिस ने गुरुवार को मंगेश यादव पर जारी सियासत के बीच सुल्तानपुर लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sultanpur Loot CCTV: सुल्तानपुर लूटकांड का VIDEO पुलिस ने किया जारी

लखनऊ: मंगेश यादव (Mangesh Yadav) के फर्जी एनकाउंटर (Fake Encounter) पर उठ रहे सवालों के बीच यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को सुल्तानपुर लूटकांड (Sultanpur Loot) का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) जारी कर दिया है। पुलिस ने फुटेज जारी करते हुए कहा कि सारी कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर पर हुई है। फुटेज में मंगेश यादव अपने साथियों के साथ दुकान में घुसते हुए नजर आ रहा है। 

गौरतलब है कि लूट के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया था। मंगेश यादव के मुठभेड़ का मामला सुर्खियों में बना हुआ है और इसको लेकर प्रदेश में सियासी माहौल भी गरमाया हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मास्टरमाइंड विपिन सिंह की निशानदेही पर ही 4 इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया। साथ ही लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया।

गुरूवार को सुल्तानपुर डकैती केस को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 

डीजीपी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि  28 अगस्त को भारत ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती हुई थी, मामले में कार्रवाई बहुत ही निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर हुई है। अब तक की विवेचना में पता चला है कि मंगेश यादव लूटकांड में शामिल था। इस लूट से पहले आरोपियों ने दुकान की दो बार रेकी की थी। वहीं, डकैती में चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया था, जो जौनपुर से चुराई गई थी, ये सभी डकैत दो ग्रुप में आए थे।

मंगेश यादव की मां

लूटकांड में शामिल था मंगेश यादव
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला गैंग लीडर विपिन सिंह था।लखनऊ और गुजरात की बड़ी डकैतियों में विपिन सिंह शामिल था। 15 और 13 अगस्त को विपिन, फुरकान और उनके तीन साथियों ने रेकी की थी। घटना में मंगेश यादव शामिल था।

मंगेश यादव की बहन

मंगेश यादव की माँ और बहन का बयान
वहीं, यूपी एसटीएफ़ ने दबिश के दौरान मंगेश यादव की माँ और बहन का बयान भी जारी किया, जिसमें दोनों मंगेश के घर पर न होने की बात कह रही हैं। साथ ही उसके पहले जेल में भी रहने की बात कहती नजर आ रही हैं। 

आज ही सपा चीफ अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर मंगेश यादव के एनकाउंट को फर्जी आरोप लगाया था।  इस बीच यूपी पुलिस ने तुरंत ही फुटेज जारी किया।

Exit mobile version