Site icon Hindi Dynamite News

संदेशखाली में CBI का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में बरामद किए गए गोला-बारूद और हथियार

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, सीबीआई ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संदेशखाली में CBI का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में बरामद किए गए गोला-बारूद और हथियार

पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, सीबीआई ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इन छापों के दौरान सीबीआई को हथियार भी बरामद हुए हैं। सीबीआई ने अभी तक छापेमारी की संख्या या किन-किन ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छापेमारी उन लोगों के ठिकानों पर की गई हैं, जो संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच के दायरे में आते हैं। संदेहखाली, उत्तर 24 परगना जिले का एक इलाका है। यहां कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध और जबरन जमीन अधिग्रहण के मामले सामने आए थे। इस मामले में गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता शाहजहां शेख का नाम भी सामने आया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने जनवरी में इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। तब से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस केस में पहली FIR दर्ज की है। इसमें 5 मुख्य आरोपियों के नाम शामिल हैं। मामले में 3 आरोपी शाहजहां शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार हिरासत में हैं। 

Exit mobile version