Site icon Hindi Dynamite News

Ghazipur: अफजाल अंजारी पर मुकदमा दर्ज, गांजे को लेकर दिया था बयान

गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अफजाल ने गांजे को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ghazipur: अफजाल अंजारी पर मुकदमा दर्ज, गांजे को लेकर दिया था बयान

गाजीपुर: सपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अफजाल के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। गोराबाजार चौकी प्रभारी द्वारा दी गई तहरीर के बाद गाजीपुर सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। बीती गुरुवार को गाजीपुर में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर शराब और भांग को कानूनी दर्जा प्राप्त है तो गांजे को भी वैध कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि, "अपने बाबा मुख्यमंत्री (CM) से कहिये कि नई शराब की दुकानों को बंद कराएं, हम कहते हैं कि गांजा को कानून का दर्जा देकर वैध कर दो। लाखों की संख्या में लोग खुलेआम गांजा पी रहे हैं।' 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अफजाल अंसारी ने बीते दिनों साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दिया था। अफजाल अंसारी के विवादित बयान को लेकर देशभर के साधु-संतों ने कड़ी नाराजगी भी जाहिर की थी।

धार्मिक आयोजनों में लोग पीते हैं गांजा
अफजाल ने कहा कि कहा कि बड़े-बड़े धार्मिक आयोजनों में लोग गांजा पीते हैं। भगवान का प्रसाद और बूटी कहकर पीते हैं। भगवान का प्रसाद अवैध क्यों है भाई, यह दोहरी नीति क्यों? कानून में अवैध और पीने के लिए छूट। उन्होंने कहा कि अभी कुंभ (Kumbh) लगने जा रहा है। एक मालगाड़ी भी चली जाएगी गांजा की तो वो भी खत्म हो जाएगा। मेरी मांग है कि गांजा (Ganja) को वैध कर दिया जाये।      

 

Exit mobile version