बस्ती: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर मोमिता देवनाथ (Momita Devnath) के साथ दुराचार व हत्या के विरोध में समाजवादी लोहिया युवा वाहिनी ने कैंडल मार्च निकाला। साथ ही आरोपी को फांसी देने की मांग की है।
फांसी देने की मांग
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक समाजवादी लोहिया युवा वाहिनी (Samajwadi Lohiya Yuva Wahini) के प्रदेश प्रवक्ता सोमिल सिंह श्रीनेत, पूर्व जिला सचिव राम कुमार यादव, सपा नेता सभासद प्रतिनिधि डब्लू आर्या व अन्य पदाधिकारियों के साथ कस्बे के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इसके साथ ही सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे।
कैंडल मार्च में शामिल लोग
कैंडल मार्च भानपुर रोड (Bhanpur Road) से होते हुये बखिरा रोड रूधौली (Bakhira Road Rudhauli) पहुंचा। इस मौके पर विशाल राव, राज अग्रहरी, राज आर्या, फूल यादव, ध्रुप, रवि, मनीष, अनीश आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

