Canada Open Badminton Tournament: टूर्नामेंट के दूसरे दौर पहुंचे भारत के कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन, पढ़ें पूरी अपडेट

भारतीय पुरूष युगल टीम कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप हारकर बाहर हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2023, 5:24 PM IST

कालगैरी: भारतीय पुरूष युगल टीम कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप हारकर बाहर हो गए ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुनिया की 37वें नंबर की जोड़ी कृष्णा और विष्णुवर्धन ने चीनी ताइपै के चेन झि रे और लू चेन को 21 . 14, 21 .16 से हराया । भारतीय जोड़ी 2021 ओरलियंस मास्टर्स और 2022 सैयद मोदी इंटरनेशनल में उपविजेता रही थी ।

अब उनका सामना दूसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से हो सकता है ।

दुनिया के पूर्व छठे नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने पहले दौर में जर्मनी के केइ शाफेर को 21 . 14, 22 . 20 से हराया लेकिन अगले मैच में चीन के लेइ लान शि से 17 . 21, 20 . 22 से हार गए ।

Published : 
  • 5 July 2023, 5:24 PM IST