Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: सड़क चौड़ीकरण हेतु अवैध अतिक्रमण हटाने का चला अभियान

यूपी के सिद्धार्थनगर में खजुरिया रोड चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: सड़क चौड़ीकरण हेतु अवैध अतिक्रमण हटाने का चला अभियान

सिद्धार्थनगर: जिले में खजुरिया रोड (Khajuria Road) चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान रोड से सटे दर्जनों मकान तोड़े गए।

इस अवसर पर अधिकतर लोगों ने तो खुद ही अवैध अतिक्रमण को हटा लिया, लेकिन खास बात यह रही कि अवैध अतिक्रमण की जद में तहसील नौगढ़ (Tehsil Naugarh) व कोतवाली सिद्धार्थनगर का कुछ हिस्सा भी पाया गया, जिसे गिराने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस विभाग (Police Department) के अधिकारियों से काफी नोकझोंक करनी पड़ी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले तो तहसील की बाउंड्री वॉल को जेसीबी से जमीदोज कर दिया। फिर थाने की बाउंड्री वॉल व मुख्य गेट पर बाबा का बुलडोजर चलवाकर उसे भी अतिक्रमण से अवन्मुक्त कर दिया गया।

 ईओ ने कई बार दिया नोटिस
अतिक्रमण हटाने के दौरान इस रोड पर दर्जनों मकान तोड़े गए। इस मामले को लेकर एडीएम उमाशंकर सिंह (Sdm Umashankar Singh) ने बताया कि नगरपालिका के ईओ ने इन्हे कई बार नोटिस दिया।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तो खुद ही अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे उनके खिलाफ आज विधिक कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस विभाग से समन्वय बनाकर थाने का गेट व बाउंड्री हटाई गई।

Exit mobile version