Site icon Hindi Dynamite News

CCTV कैमरे हुए ‘अंधे’, ऑपरेशन त्रिनेत्र को ग्रहण, महराजगंज में अपराधों पर अंकुश की कवायद फेल

महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र की पुरैना चौराहे पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे जिम्ममेदारों की लापरवाही से 'अंधे' हो गये हैं।। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CCTV कैमरे हुए ‘अंधे’, ऑपरेशन त्रिनेत्र को ग्रहण, महराजगंज में अपराधों पर अंकुश की कवायद फेल

पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र की पुरैना चौराहे पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे जिम्ममेदारों की लापरवाही से 'अंधे' हो गये हैं। सीसीटीवी को जोड़ने वाले केबल के तार पोल पर टूटकर लटक रहे हैं और आपराधिक तत्वों पर नजर रखने की कवायद फेल होती जा रही है।

ये सीसीटीवी कैमरे जन सहयोग से लगवाए गए थे। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के अवांछनीय तत्वों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त–दुरुस्त करना था। लेकिन इस समय पुरैना चौराहे पर लगा कैमरा पिछले कई दिनों से मेन केबल के टूटने के कारण बंद पड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विद्युत विभाग और पुलिस की लापरवाही से मेन लाइन से जुड़ा केबल टूट कर पोल के सहारे कई दिनों से लटक रहा है।

लटकते तारों के कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकता है। वहीं बिजली की सप्लाई न होने से कैमरा बंद पड़ा है और जिम्मेदार भी अनजान बने हुए है। अब तो ऑपरेशन त्रिनेत्र मानो सिर्फ दिखावा और नाम मात्र ही रह गया है।

Exit mobile version