Site icon Hindi Dynamite News

चिकित्सकों ने कोविड के एमआरएनए टीके के कारण क्रिकेटर शेन वार्न के मौत की आशंका जतायी

ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के अग्रणी हृदय रोग विशेषज्ञ तथा एक आस्ट्रेलियाई चिकित्सक ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आशंका है कि ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न की पिछले साल अचानक मौत का कारण कोविड का एमआरएनए टीका हो सकता है, जो उन्होंने मृत्यु से लगभग नौ महीने पहले लगवाया था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चिकित्सकों ने कोविड के एमआरएनए टीके के कारण क्रिकेटर शेन वार्न के मौत की आशंका जतायी

लंदन: ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के अग्रणी हृदय रोग विशेषज्ञ तथा एक आस्ट्रेलियाई चिकित्सक ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आशंका है कि ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न की पिछले साल अचानक मौत का कारण कोविड का एमआरएनए टीका हो सकता है, जो उन्होंने मृत्यु से लगभग नौ महीने पहले लगवाया था।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. असीम मल्होत्रा एवं ऑस्ट्रेलियन मेडिकल प्रोफेशनल्स सोसाइटी (एएमपीएस) के अध्यक्ष डॉ. क्रिस नील ने कहा कि 52 वर्षीय वार्न के पोस्टमॉर्टम निष्कर्षों से ‘कोरोनरी एथेरोस्क्लेरोसिस’ या हृदय रोग का पता चला है।

उन्होंने कहा कि उनके शोध से पता चलता है कि कोविड के एमआरएनए टीके से ‘कोरोनरी’ रोग तेजी से बढ़ता है, विशेष रूप से उन लोगों में जिन्हें पहले से ही हल्का हृदय रोग हो ।

डॉक्टर मल्होत्रा ने कहा, “पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का 52 साल की उम्र में अचानक हृदय के कारण मौत का शिकार होना काफी असामान्य है।”

उन्होंने कहा, “साथ ही, हम यह भी जानते हैं कि हाल के वर्षों में शेन की जीवन शैली स्वस्थ नहीं थी। उनका वजन अधिक था और वह धूम्रपान करते थे। संभावना है कि उनकी धमनियों में कुछ हल्की फुंसी फाइजर के एमआरएनए कोविड-19 टीके की दो खुराक प्राप्त करने के बाद तेजी से बढ़ गई हो। ऐसा मैंने अपने रोगियों के साथ होता देखा है और मेरे अपने पिता की मृत्यु भी इसी तरह हुई थी।”

लेग स्पिन गेंदबाज वॉर्न पिछले साल मार्च में थाईलैंड में अपने होटल के कमरे में बेहोश पाए गए थे, इसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

 

Exit mobile version