Site icon Hindi Dynamite News

मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया ध्वजारोहण, लोगों से की खास अपील

यूपी के मैनपुरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मैनपुरी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने किया ध्वजारोहण, लोगों से की खास अपील

मैनपुरी: पुलिस लाइन (Police Line) में आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह पुलिस लाइन पहुंचे। यहां उन्होंने इस खास मौके पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान मंत्री जयवीर सिंह ने वृक्षारोपण भी किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मंत्री जयवीर सिंह (Jaiveer Singh) ने बताया कि आज आजादी का 78वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है। साल 2022 में आजादी का 75वां वर्षगांठ बनाया गया था, जिसको अमृत महोत्सव नाम दिया गया था। इस मौके पर जयवीर सिंह ने देश के सभी लोगों से अपील की है कि देश के सभी नागरिक अपने-अपने कार्य क्षेत्र में राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ कम करें। राष्ट्र पहले है।

सभी लोग बिना भेदभाव के बिना सांप्रदायिकता के राष्ट्रीय हित में काम करें। जिन सेनानियों ने हंसते-हंसते देश को आजादी दिलाने के लिये मौत को गले लगाया ऐसे लोगों की आत्मा को तभी शांति मिलेगी। लोग अपने-अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और राष्ट्र प्रेम की भावना से करें।  

Exit mobile version