Site icon Hindi Dynamite News

बायजू की शासन संरचना पर्याप्त विकसित नहीं हुई, सलाह की उपेक्षा की गई: प्रोसस

शिक्षा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी बायजू के निवेशक प्रोसस एनवी ने मंगलवार को कहा कि संकटग्रस्त कंपनी की शासन संरचना पर्याप्त विकसित नहीं हुई थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बायजू की शासन संरचना पर्याप्त विकसित नहीं हुई, सलाह की उपेक्षा की गई: प्रोसस

नयी दिल्ली: शिक्षा क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी बायजू के निवेशक प्रोसस एनवी ने मंगलवार को कहा कि संकटग्रस्त कंपनी की शासन संरचना पर्याप्त विकसित नहीं हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रोसस ने साथ ही कहा कि कंपनी में उसके पूर्व निदेशक के बार-बार प्रयासों के बावजूद ‘‘नियमित रूप से सलाह की उपेक्षा’’ की गई।

प्रोसस ने इस साल बायजू का मूल्यांकन 22 अरब अमेरिकी डॉलर से घटाकर 5.1 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया था। उसने कहा कि उसके निदेशक ने पिछले महीने बायजू के बोर्ड से हटने का निर्णय इसलिए किया क्योंकि वह ‘‘कंपनी और उसके हितधारकों के दीर्घकालिक हितों की रक्षा करने के अपने कर्तव्य को पूरा करने में असमर्थ थे।’’

बायजू के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने अपने मूल्यवान निवेशकों की टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। हमने अपने शेयरधारकों को कॉरपोरेट प्रशासन और वित्तीय सूचना देने में किए गए सुधार के बारे में बताया है।’’

प्रोसस ने बयान में कहा कि 2018 में उसके पहले निवेश के बाद से बायजू ने काफी वृद्धि की है। निवेशक ने आगे कहा, ‘‘लेकिन समय के साथ इसकी रिपोर्टिंग और शासन संरचनाएं उस पैमाने की कंपनी के लिए पर्याप्त रूप से विकसित नहीं हुईं।’’

प्रोसस ने कहा कि बायजू के कार्यकारी नेतृत्व ने रणनीतिक, परिचालन, कानूनी और कॉरपोरेट प्रशासन से जुड़े मामलों से सलाह और सिफारिशों की नियमित रूप से उपेक्षा की।

Exit mobile version