Site icon Hindi Dynamite News

Business: देश की ये दो दिग्गज कंपनियों को मिला महारत्न और नवरत्न का दर्जा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

वित्त मंत्रालय ने ऑयल इंडिया लिमिटेड को ‘महारत्न’ कंपनी की श्रेणी में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। इस कदम से ऑयल इंडिया के बोर्ड को वित्तीय फैसले करने की अधिक शक्तियां मिलेंगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Business: देश की ये दो दिग्गज कंपनियों को मिला महारत्न और नवरत्न का दर्जा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने ऑयल इंडिया लिमिटेड को ‘महारत्न’ कंपनी की श्रेणी में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। इस कदम से ऑयल इंडिया के बोर्ड को वित्तीय फैसले करने की अधिक शक्तियां मिलेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस फैसले के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी भारत की 13वीं महारत्न सीपीएसई (केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम) बन गई है।

लोक उपक्रम विभाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वित्त मंत्री ने ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) को महारत्न सीपीएसई का दर्जा देने को मंजूरी दी है। ओआईएल सीपीएसई में 13वीं महारत्न कंपनी होगी।’’

ओआईएल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 41,039 करोड़ रुपये का राजस्व और 9,854 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

सार्वजनिक उद्यम विभाग ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘वित्त मंत्री ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) को नवरत्न सीपीएसई का दर्जा देने को मंजूरी दी है। ओवीएल सीपीएसई के बीच 14वीं नवरत्न कंपनी है।’’

ओवीएल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 11,676 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व और 1,700 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

Exit mobile version