Site icon Hindi Dynamite News

Business: नौसैनिक उत्पादों की वैश्विक आपूर्ति के लिए BEL का GSL से करार

रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने स्वचालित नौकाओं जैसे अत्याधुनिक नौसैनिक उत्पादों की वैश्विक आपूर्ति में समन्वय के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) के साथ करार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Business: नौसैनिक उत्पादों की वैश्विक आपूर्ति के लिए BEL का GSL से करार

बेंगलुरु: रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने स्वचालित नौकाओं जैसे अत्याधुनिक नौसैनिक उत्पादों की वैश्विक आपूर्ति में समन्वय के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) के साथ करार किया है।

बेंगलुरु में चल रहे एयरशो 'एयरो इंडिया 2023' के दौरान बीईएल और जीएसएल के बीच इस आशय के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

बीईएल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस एमओयू पर उसके चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भानु प्रकाश श्रीवास्तव और जीएसएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ब्रजेश कुमार उपाध्याय ने हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के तहत नौसेना के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता मंच पर आधारित रक्षा प्रणालियों एवं समाधानों की वैश्विक आपूर्ति की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

Exit mobile version