Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucracy: MP में 37 आईएएस अफसरों के तबादले, गुना से शहडोल तक के कलेक्टर बदल गए

मोहन सरकार ने तड़के सुबह बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। प्रदेश में एक साथ 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसमें कई कलेक्टर भी बदल गए हैं। शहडोल और गुना कलेक्टर का भी तबादला हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucracy: MP में 37 आईएएस अफसरों के तबादले, गुना से शहडोल तक के कलेक्टर बदल गए

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले मोहन सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार ने 37 सीनियर आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इसके साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के भी कुछ अधिकारियों के तबादले हुए हैं। दरअसल, कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाएगा। इससे पहले सरकार अपने तरीके प्रशासनिक जमावट करना चाहती है। गुना और शहडोल समेत कई जिलों के कलेक्टर के तबादले हुए हैं। सीनियर आईएएस अधिकारी पी नरहरि को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का सचिव बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं, 2006 बैच के आईएएस अधिकारी बाबू सिंह जामोद को शहडोल संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। 2006 बैच के आईएएस अधिकारी माल सिंह भयड़िया को प्रबंध संचालक एमपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बनाया गया है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सतेंद्र सिंह को गुना कलेक्टर बनाया गया है। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार को पन्ना कलेक्टर बनाया गया है। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी तरुण भटनागर को शहडोल कलेक्टर बनाया गया है।

 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार अपने तरीके से अधिकारियों की जमावट कर रहे हैं। साथ ही चुनाव आयोग ने भी जमे हुए अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद एमपी सरकार ताबड़तोड़ तबादले कर रही है।

Exit mobile version