Bureaucracy: हरियाणा में बड़ा फेरबदल, 12 IAS व 67 HCS अधिकारियों का हुआ तबादला

हरियाणा सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में तत्काल प्रभाव से 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 February 2025, 12:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में तत्काल प्रभाव से 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), स्वास्थ्य, सुधीर राजपाल को एसीएस, महिला एवं बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होंने अमनीत पी कुमार का स्थान लिया, जिन्हें मत्स्य पालन विभाग के आयुक्त और सचिव के रूप में तैनात किया गया है।

आशिमा बराड़ को सहकारिता विभाग का आयुक्त एवं सचिव और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

आईपीएस पंकज इससे पहले तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर के भी स्पेशल ऑफिसर रह चुके हैं। अब सीएम नायब सिंह सैनी के भी सीएमओ में नैन की एंट्री हो गई है। नैन सहित 11 आईपीएस की नई पोस्टिंग ऑन प्रमोशन की गई है। ये ऑर्डर हरियाणा सीएमओ की ओर से जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही 79 आईएएस और एचसीएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट में सीएमओ में तैनात आईएएस सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याणा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। साल 2001 बैच के आईएएस अमनीत पी कुमार को मतस्य पालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सिरसा के ईओ अतार सिंह को झज्जर नगर पालिका, झज्जर के ईओ कृष्ण कुमार यादव को मानेसर नगर निगम ट्रांसफर किया गया। वहीं, मंडी डबवाली के ईओ राजिंदर सोनी को फतेहाबाद, अंबाला सदर के ईओ रविंदर को नरवाना और फतेहाबाद के ईओ सुरेंद्र कुमार का मंडी डबवाली के साथ सिरसा का भी चार्ज दिया गया है। इसके अलावा कुंडली, थानेसर, रादौर और रतिया के एमई का भी तबादला कर दिया गया है।

Published : 
  • 5 February 2025, 12:13 PM IST