Site icon Hindi Dynamite News

दुकान में घुसकर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर रुपए लूटे, 3 पर केस

महराजगंज के सहज जनसेवा केंद्र में घुसकर हथियार से हमला और रुपए लूटने का आरोप दुकानदार ने लगाया है। इस पर पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दुकान में घुसकर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर रुपए लूटे, 3 पर केस

महराजगंज: सहज जनसेवा केंद्र में लूट मामले में पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस की जांच में लूट का मामला सामने नहीं आया, पीड़ित ने लूट की तहरीर दी थी।

खेमपिपरा गांव निवासी उमेश चंद तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि लड़का नितेश गांव में ही सहज जनसेवा केंद्र चलाता है। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे बेटा आकाश तिवारी और उसका दोस्त रमाशंकर तिवारी केंद्र पर बैठे थे।

इसी दौरान तीन बाइक पर सवार करीब आठ हमलावर दुकान पर आए और एक लाख तीस हजार रुपये का लूट लिए।

हमलावरों ने बेटे और उसके दोस्त पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया।

सदर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला से मिली जानकारी के मुताबिक घटना मारपीट की हुई थी।

मामले में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में लूट का मामला नहीं निकला। 

Exit mobile version