Site icon Hindi Dynamite News

आधीरात को खेत में भूसा बनवा रहे युवक पर दबंगों का हमला, चार लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा

श्यामदेउरवा इलाके में खेत में भूसा बनवा रहे युवक पर दबंगों ने हमला बोल दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आधीरात को खेत में भूसा बनवा रहे युवक पर दबंगों का हमला, चार लोगो पर दर्ज हुआ मुकदमा

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाने के परसा बुजुर्ग गांव में खेत में भूसा बनवा रहे युवक पर कुछ दबंगों ने हमला बोलते हुए मारा–पीटा है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुधीर सिंह पुत्र शम्भू सिंह निवासी परसा बुजुर्ग बीते 19 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे अपने खेत में भूसा बनवा रहे थे। इसी दौरान खेत में कुछ अज्ञात लोगो ने इनपर अचानक हमला बोल दिया।

सुधीर अभी कुछ समझ पाते कि गाव के ही जसवन्त उर्फ सिट्ट सिंह पुत्र अमर सिंह, हनुमान उर्फ टीपक सिंह, हरिओम ओम उर्फ आनंद सिंह पुत्रगण पप्पू सिंह तथा  सुशान्त उर्फ गोलू सिंह पुत्र सन्तोष सिंह एक राय होकर खेत पर आये तथा भद्दी–भद्दी गाली देने लगे।

मना करने पर लाठी–डंडा व लात घुसो से ताबडतोड मारने पीटने लगे। शोर मचाने पर आसपास के कुछ लोग मौके पर आ गये। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
 सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस उक्त चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Exit mobile version