Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई, जानिये एचआरडीए ने क्यों लिया एक्शन

हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एचआरडीए ने कार्रवाई को लेकर क्या जानकारी दी है जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई, जानिये एचआरडीए ने क्यों लिया एक्शन

हरिद्वार: रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की सख्ती जारी है। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए प्राधिकरण ने एक बार फिर बुलडोजर चलाया। रुड़की क्षेत्र में तीन अवैध कॉलोनियों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चलते प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्राधिकरण ने रुड़की के शेरपुर में अब्दुल कयूम द्वारा विकसित की जा रही 5 बीघा की अवैध कॉलोनी, गंगोत्रीपुरम शनिदेव मंदिर के पीछे कमल किशोर की 8 बीघा की कॉलोनी और मलकपुर लतीफपुर में गुलमोहर के पीछे शादाब द्वारा विकसित 6 बीघा की कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इन सभी कॉलोनियों को पहले ही नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन बिना स्वीकृत लेआउट के निर्माण कार्य चल रहा था।

निवेशकों को बड़ा झटका

इस कार्रवाई से प्रॉपर्टी डीलरों के करोड़ों रुपये फंस गए हैं। इन कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने वालों का निवेश भी अधर में लटक गया है। एचआरडीए की इस सख्ती से भविष्य में भी बिना अनुमति विकसित कॉलोनियों पर कार्रवाई की संभावना है।

अवैध कॉलोनियां वे होती हैं, जिन्हें प्राधिकरण से मंजूरी नहीं मिली होती। इनमें सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था नहीं होती। प्रॉपर्टी डीलर अक्सर सस्ते दामों पर प्लॉट बेच देते हैं, लेकिन बाद में उपभोक्ताओं को सरकारी मंजूरी के लिए अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है।

इससे पहले भी एचआरडीए कई अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला चुका है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के बनी कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारी लगातार लोगों को सतर्क रहने और कानूनी रूप से स्वीकृत कॉलोनियों में ही निवेश करने की सलाह दे रहे हैं।

Exit mobile version